श्रवण शर्मा/बालाघाट/मंडला। एक माह की छुट्टी मनाकर मंडला जिले के मोहपानी से विशाखापट्टनम जा रहा सीआईएसएफ का लापता जवान आंध्रप्रदेश के गोदावरी स्टेशन पर मिल गया है। पुलिस जवान का मेडिकल चैकअप करा रही है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल विशाखापट्टनम में तैनात मंडला जिले के मोहपानी गांव का औंकार सिंह पंद्राम (45) 27 जनवरी को विशाखापट्टनम जाने के लिए घर से निकला था। जो गांव से कालमी और कालमी से जबलपुर बस से गया। इसके बाद जबलपुर से विशाखापट्टनम जाने के लिए वह ट्रेन से रवाना हुआ।
29 जनवरी को औंकार ने विशाखापट्टनम में अपने साथी को फोन करके बताया कि उसका नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद उस साथी ने सीआईएसएफ के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी।
मेडिकल चैकअप के बाद करेंगे पूछताछ
बालाघाट रेंज के आईजी डीसी सागर ने बताया कि मंडला का औंकार सिंह पंद्राम आंध्रप्रदेश साउथ-सेंट्रल रेलवे के गोदावरी रेलवे स्टेशन के समीप मिला है। इसका मेडिकल चैकअप कराया जा रहा है। इसके बाद जवान से पूछताछ की जाएगी।