आजाद अध्यापक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

आलीराजपुर/चन्द्रशेखर आजाद नगर। आजाद अध्यापक संघ ने लंबित मांगो को लेकर चन्द्रशेखर आजाद नगर में जोबट विधायक माधौसिंह डावर को संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा।


श्री सालवी ने बताया कि अध्यापक वर्षो से शिक्षा विभाग में संविलियन, एक मुश्त 6टाॅ वेतनमान, पुरूष स्थानांतरण नीति, संविदा शिक्षकों की संविदा अवधि कम करने, वरिष्ट अध्यापकों और सहायक अध्यापकों के अंतरिम राहत में वृद्धि करने एवं अन्य मांगों को लेकर वर्षो से सड़कों उतरकर प्रदर्शन करता आया है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला । अब अध्यापक आर-पार के मुड़ से अपने आंदोलन को प्रारम्भ कर रहा है जिसमें 1 मार्च को विधान सभा का घेराव किया जायेगा ।

ज्ञापन का वाचन मनीष भावसार ने किया एवं पंकज बामनिया, अभिषेक डावर, राम कुमार रावत, अनिता डामोर, भुरली चैहान, अंतिमबाला बैरागी, पुष्पा गुप्ता, कला मुझाल्दा, राजेन्द्र बैरागी, ठकरावसिंह भुरिया, आशिष राठोड़,राकेश राठोड़, युनुष पठान, आसिफ शेख, भिकला चैहान, नाहरसिंह, सिकनसिंह, मनोहर, रामसिंह, जुवानसिंह, नरसिंह, अजय, कलंिसंह, ज्ञानसिंह, मगन, फतेसिंह, इड़लंिसंह,

विकास खण्ड़ चन्द्रशेखर आजाद नगर की समस्या आयी सामनें
ज्ञापन के बाद जिलाध्यक्ष दिनेश सालवी ने च.शे.आजाद नगर विकास खण्ड़ के अध्यापकों की बेठक ली जिसमें अध्यापक संवर्ग के समय समय पर बढे महंगाई भत्तों का ऐरियर, हड़ताल अवधि के वेतन दिये जाने के आदेश के बाद भी अभी तक हड़ताल अवधि का वेतन नही मिलना, 1 तारीख को वेतन नही मिलना, क्रमोन्नत अध्यापकों को क्रमोन्नत वेतनमान नही दिये जाने जैसी समस्याएॅ सामने आई । श्री सालवी ने अधिकारियों से मिल इन समस्याऔ को जल्द निराकरण करवाने की बात कही । निराकरण नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी ।

कोतमा विधायक को सौंपा ज्ञापन


कोतमा। आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेष के आह्वान पर प्रदेष के अध्यापक एक बार फिर लामबंद हो रहे हैं। अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंप रहे हैं। इसी क्रम में कोतमा के अध्यापकों ने रविवार को कोतमा विधायक मनोज कुमार अग्रवाल को पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि जिन प्रमुख मांगों को ज्ञापन में षामिल किया गया है उनमें अध्यापकों का षिक्षक संवर्ग में संविलियन, एकमुष्त छठा वेतन, स्थानांतरण नीति, संविदा षिक्षकों का मानदेय दोगुना करने व परिवीक्षा अवधि 1 वर्ष किए जाने, वरिष्ठ अध्यापकों और सहायक अध्यापकों (प्रयोगषाला सहायक/व्यायाम/संगीत/तबला) एवं उद्योग षिक्षक (अध्यापक) की पदोन्नति नीति बनाए जाने एवं जिन जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित है, वहां षीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही किए जाने का उल्लेख है।इसके अतिरिक्त सहायक अध्यापकों एवं वरिष्ठ अध्यापकों के अंतरिम राहत की गणना में हुई त्रुटि को सुधारकर नियमानुसार अंतरिम राहत प्रदाय किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया है।समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई है।विधायक महोदय ने ज्ञापन के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखने का भरोसा दिया है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से संतोष कुषवाहा,घनष्याम अहिरवार, विजय तिवारी,ध्रुपद अय्याम ,राजाराम सिंह,दिलीप तिवारी,रामनरेष विष्वकर्मा,मनोरंजन पटेल,रामविकास बैगा,धनसिंह मरावी , राजेष पटेल, संतोष चैबे, आदि अध्यापक ,संविदा षिक्षक उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!