मक्का में मंदिर नहीं तो अयोध्या में मस्जिद क्यों

shailendra gupta
शाहजहांपुर। अयोध्या में राम मंदिर और मस्जिद एक साथ बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया है। आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बन सकता उसी तरह अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता।


योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को बकवास बताते हुए कहा कि इन दोनों को इस तरह का प्रस्ताव नहीं रखना चाहिए था। योगी ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की धरती है। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक शहर है जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई हाशिम अंसारी और अखाड़ा परिषद के महंत ज्ञानदास ने मंदिर और मस्जिद अगल-बगल बनाने की पेशकश की थी। इस पेशकश के बाद तमाम धार्मिक संस्थाएं इसका विरोध कर रही हैं।

अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञान दास के मुताबिक अदालत से बाहर समाधान के फॉर्मूले में व्यापक तौर पर 70 एकड़ विवादित परिसर के बारे में बात है जिसमें मंदिर और मस्जिद दोनों के बीच 100 फुट उंची दीवार खड़ी करने का प्रस्ताव है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!