चुनाव हार गए तो दलितों को बंधक बनाकर पीटा

Bhopal Samachar
नीमच। बांगरेड़ गांव की रैगर बस्ती में रहने वालों के लिए पंचायत चुनाव जी का जंजाल बन गया। गांव के ही रसूखदार चुनाव में प्रत्याशी थे, वे मतदान के बाद से ही हार का आभास होने के कारण इन गरीबों को सता रहे थे। रविवार को जब परिणाम सामने आया तो बस्ती के लोगों को बंधक बनाकर पीटा गया। पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो गरीबों की जान पर बन आती।

मामला जावद तहसील के बांगरेड़ गांव का है। जनपद के वार्ड क्रमांक 17 से हेमेंद्रसिंह राजपूत निवासी बांगरेड़ और तूफान बंजारा आमने सामने थे। रविवार को मतों की गणना में जीत तूफान बंजारा के नाम रही। इस हार को हेमेंद्रसिंह पचा नहीं पाया। फिर रसूखदारों ने दलितों पर जमकर कहर बरपाया। जैसे-तैसे दलितों की जान तो बच गई लेकिन अब वे दहशत में हैं।

कहा- 11 लाख खर्च हुए, वसूल करेंगे
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह जैसे ही चुनाव परिणामों की जानकारी मिली तो हेमेंद्रसिंह और उनके साथी गांव की रैगर बस्ती में पहुंचे और पूरे परिवारों को ही मारते-पीटते हवेली में ले गए। वहां लेजाकर उन्हें बंधक बना लिया गया और एक-एक कर पिटाई की गई। कह रहे थे- तुमने वोट नहीं दिया। इस कारण केवल 22 वोटों से हार हुई। यह भी कहा कि चुनाव में पूरे 11 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

सब तुमसे ही वसूल करेंगे। दलितों का कहना था कि परिणाम आने के पहले से ही रोजाना दलितों के साथ गाली-गलौज कर धमकाया जा रहा था। तीन दिन पहले जब ऐसी ही हरकत हुई तो दलित एकत्रित होकर हवेली गए थे। वहां दलितों ने कसमें खाई कि हुकम हारें या जीतें, लेकिन वोट तो उनको ही दिए हैं।

जब हवेली में दलितों के साथ मारपीट की जा रही थी तो गांव वालों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। एसडीओपी डॉ. इंद्रजीतसिंह बाकरवाल, टीआई पीयूष चार्ल्स पुलिस बल के साथ बांगरेड़ में पहुंचे और लोगों को समझाकर पीड़ितों को मुक्त कराया। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे।

दहशत में हैं दलित
फरियादी भागीरथ रैगर ने बताया कि जब उसे पीटा जा रहा था तो पुष्कर ब्राह्मण ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी पीटा गया। महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस अधिकारियों के साथ ही पीड़ित जावद थाने पर पहुंचे और आपबीती बताई। जावद पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर अजाक थाना नीमच को प्रेषित कर दिया। अजाक थाने में भागीरथ, पुष्कर, सुरेश, देवीलाल, प्रकाश, नानूराम, मन्नालाल, रोड़ीलाल, पन्नालाल, नाथूलाल, दशरथ, रमेश, छोटूलाल, नागेश, डालीबाई, गायत्रीबाई, सुभाष रैगर निवासी बांगरेड़ आदि के बयान हुए।

आरोपी हेमेंद्रसिंह पिता विजयसिंह राजपूत, अजीत पिता विष्णुसिंह, विजेंद्रसिंह पिता गजेंद्रसिंह, भारतसिंह पिता राजेंद्रसिंह राजपूत निवासी बांगरेड़ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादवि और 3(1)10 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है। पुलिस ने दलित बस्ती में सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए हैं। दलितों का कहना है कि उन्हें गांव में ही रहना है। खेत भी आसपास ही हैं। ऐसे में उनकी जान माल की सुरक्षा का खतरा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!