हरदा। करीब पौने तीन करोड़ के गबन के मामले में गुरूवार को अंडरग्राउंड हुआ आरोपी बैंक मैनेजर सोमवार को पौने तीन करोड़ रुपयों के साथ थाने में हाजिर हो गया। इतनी मौटी रकम देख मौजूद पुलिस अधिकारी भी हड़बड़ा गए और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई।
यह है मामला
गौरतलब है कि विगत माह 22 जनवरी को जिला सहकारी बैंक की हरदा मुख्य शाखा में अपर कलेक्टर गणेश मिश्रा आकस्मात रूप से चैकिंग के लिए पहुंचे थे। वहां न तो प्रबंधक सुदर्शन जोशी मिले और न ही केशियर भावना काले, तो प्रबंधक के कक्ष व लॉकर को सील कर दिया था।
बाद में सहकारी बैंक होशंगाबाद के अधिकारियों के आने के बाद लॉकर खोला गया। इस दौरान 2 करोड़ 77 लाख 650 रुपए का गबन पाया था। गड़बड़ी के बाद अधिकारियों द्वारा शाखा प्रबंधक सुदर्शन जोशी और कैशियर भावना काले के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया था। गबन के बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच टीआई उमाशंकर तिवारी कर रहे हैं।
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी बैंक मैनेजर अंडरग्राउंड हो गए थे। सोमवार को अचानक वो पुलिस थाने में पौने तीन करोड़ रुपए नगदी के साथ प्रकट हुए।