
आतंकवाद से निपटने के लिए इस निगेटिव इमेज को सुधारने की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिमी देशों में लोगों में इस्लाम की छवि वही है, जो मीडिया ने बनाई है क्योंकि अमेरिका जैसे देशों में मुसलमानों की अपेक्षाकृत कम आबादी है। इसी के चलते कई लोग यहां यह समझ नहीं पाते कि व्यक्तिगत रूप से एक मुसलमान कैसा होता है?
विदेश विभाग में हिंसक उग्रवाद निरोधक कार्रवाई पर वाइट हाउस के सम्मेलन में ओबामा ने कहा, 'मुसलमानों या इस्लाम के बारे में कोई भी छवि खबरों से बनती है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में एक अरब से ज्यादा लोग इस्लाम का पालन करते हैं। वह डॉक्टर हैं, वकील हैं, शिक्षक हैं, दोस्त हैं और पड़ोसी हैं।
हाल ही में अपने बयानों में धार्मिक असहिष्णुता और उग्रवाद जैसे मुद्दों पर विचार रख चुके ओबामा ने ताजा बयान 3 दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया, जिसमें भारत समेत 60 से अधिक देशों के नेताओं ने भाग लिया। भारत की ओर से जॉइंट इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष आर. एन. रवि ने प्रतिनिधित्व किया। ओबामा ने कुछ ऐसे मुस्लिम चेहरों की ओर भी इशारा किया जो दुनियाभर में अच्छे कामों में लगे हैं।