नई दिल्ली। भारत ने वर्ल्ड कप का आगाज भले ही पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के साथ किया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जॉन्टी रोड्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका बेहतर हरफनमौला टीम है और रविवार को मेलबर्न में भारत को हराएगी। जॉन्टी ने इसके पीछ की वजहें भी बताईं।
जॉन्टी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने भले ही पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी मजबूत है, गेंदबाजी धारदार है और फील्डिंग चुस्त है जिससे उसका पलड़ा भारी है।
वर्ल्ड कप के लिए विश्लेषक के तौर पर एक क्रिकेट साइट से जुड़े जॉन्टी रोड्स ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका उसे हरा देगा। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार है और करिश्माई एबी डिविलियर्स उसके कप्तान है।'
डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, वेर्नोन फिलैंडर और वेन परनेल की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के लिए उनका सामना करना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका का तेज आक्रमण ऑस्ट्रेलिया की तरह है। मुझे लगता है कि ये गेंदबाज भारत को दबाव में लाएंगे और नई गेंद से शुरुआती विकेट जल्दी लेंगे। भारत की राह आसान नहीं है।'