भोपाल। आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश संगठन मंत्री श्री मुश्ताक खान की उपस्थिति में आजाद अध्यापक संघ भोपाल जिला इकाई ने अध्यापक/संविदा/गुरुजियो की पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन आज दिनांक 14/02/15 को माननीय मुख्यमंत्री मंत्री निवास कार्यालय, बीजेपी विधायक श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जी को सौंपा।
प्रमुख मांगे-
1. अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए एवं शासकीय शिक्षको के समान समस्त सुविधाए प्रदान की जाए।
2. अध्यापक संवर्ग को भी राज्य,,निगम,,मंडलों एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षको की भाँती एक मुश्त छटवे वेतन का लाभ दिया जाए।
3.अध्यापक संवर्ग की स्वेच्छिक स्थान्तरण निति लागू की जाए।
4. संविदा शाला शिक्षको की संविदा अवधि एक वर्ष की जाए एवं वेतन दुगना किया जाए।
5. वरिष्ठ अध्यापकों और सहायक अध्यापक (प्रयोगशाला सहायक/व्यायाम/संगीत/तबला) एवं उद्योग शिक्षक (अध्यापक) की पदोन्नति निति बनाई जाये एवं सहायक अध्यापको और वरिष्ठ को अंतरिम राहत राशि में नियमानुसार सुधार किया जाए।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुश्ताक खान प्रदेश संघठन मंत्री सम्भागाध्यक्ष श्री विशाल भोरे जिलाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा,, जिला उपाध्यक्ष मनीष यादव, पंकज वर्मा, भगवान् सिंह मीणा, मुकेश मीणा महिला वाहिनी, श्रीमती साधना खरे, मनीषा जैन, ललिता पाल आदि उपस्थित रहे।