भोपाल। जिला न्यायालय की एक टीम आज कुर्की आदेश लेकर वल्लभ भवन जा पहुंची। यह कुर्की आदेश आईएएस राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ था लेकिन जुलानिया वहां से गायब थे। उनके बारे में किसी भी अधीनस्थ को कोई जानकारी नहीं थी, पार्किंग एरिया में उनकी कार भी लापता थी, अत: फिलहाल दल लौट गया।
बताया गया है कि जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया के विरूद्ध भोपाल जिला अदालत की कुर्की टीम वल्लभ भवन के द्वितीय तल पर पहुंची, लेकिन वहां जुलानिया नहीं मिले। कुर्की टीम जब उनकी वाहन को जब्त करने पार्किंंग में गई ताे वाहन नही मिली। गौरतलब है कि कुर्की आदेश एक ठेकेदार की जप्त राशि नहीं लौटाने पर जारी हुआ है।
चंबल की एक नहर निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार एसके जैन की राशि जल संसाधन विभाग ने पिछले दिनों जप्त कर ली थी। इस राशि को वापस लेने के लिए ठेकेदार ने अदालत की शरण ली थी जिसमें अदालत ने जल संसाधन विभाग को आदेशित किया था कि उक्त राशि ठेकेदार को वापस लौटाई जाए। मगर आदेश का पालन नहीं होने पर अदालत ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ कुर्की आदेश जारी कर दिया। इसी आदेश के पालन में अदालत की कुर्की टीम राज्य मंत्रालय पहुंची थी। यहां भोजनावकाश समाप्त होने के बाद भी जुलानिया टीम को नहीं मिले और न ही उनकी कार पार्किंग में दिखाई दी।