भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय तीर्थदर्शन योजना अब यूपी में भी चलाई जाएगी। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इसकी स्वीकृति दे दी है।
यूपी में धर्मार्थ कार्य के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने इसकी विस्तृत जानकारी आज लखनऊ में पत्रकारों को दी। पूरी की पूरी योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की झेरॉक्स कॉपी है। याद दिला दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना एवं तीर्थदर्शन योजना कुछ ऐसी लोकप्रिय योजनाओं में शामिल हैं जिन्होंने तमाम विवादों के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को लोकप्रिय बनाए रखा।