यहां झुग्गियों में अकेले बैठे मिल जाते हैं कलेक्टर

Bhopal Samachar
नोएडा। कोई सुबह-सुुबह रिक्शा में मलिन बस्तियों में घूमता हुआ व्यक्ति आपको मिल सकता है। कभी वह अचानक झुग्गियों में आपसे टकरा सकता है। जब आपकी कोई नहीं सुन रहा हो तब यह आपके घर भी पहुंच सकता है। यदि आपके साथ ऐसा हो तो अचरज में न पड़ें। समझ लें कि वह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आपके जिले के नए कलेक्टर हैं। कुछ इस तरह की ही कार्यशैली है गौतमबुद्ध नगर के नए कलेक्टर एनपी सिंह की।

हमेशा समाज को कुछ नया और सार्थक देने को आतुर एनपी सिंह पहले भी यहां रह चुके हैं। वे नोएडा प्राधिकरण में उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। उस वक्त जब किसानों और आमजन की कोई नहीं सुनता था तब भी वे उनके बीच जाकर न केवल समस्याएं सुनते थे बल्कि उनका निराकरण भी कराते थे। अब वे शामली जिले से तबादला होकर यहां आए हैं। शामली के लोग उनके तबादले से काफी आहत हैं। वहां के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा अभी वे उठा रहे हैं। साहित्यक प्रवृति के श्री सिंह सभी धर्मों और जातियों को न केवल साथ लेकर चलते हैं बल्कि उनके आस्थाओं के बारे में भली-भांति जानकारी भी रखते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!