ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगलपीठ ने जेएएच में सीटी स्कैन मशीन चालू न होने पर नाराजगी जताते हुये पूछा कि किन कारणों से मशीन का शुभारंभ लेट हो रहा है। इसकी स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाये। हाॅस्पीटल में हुये मिस मैनेजमेंट पर क्या कार्यवाही की गई है।
मशीन के शुभारंभ को लेकर कोर्ट ने कहा कि उद्घाटन के लिये किसी मंत्री की क्या जरूरत है। जनहित का काम हैं, इसका शुभारंभ किसी मरीज से भी करा सकते हैं। इसके अलावा एमआईआर मशीन को संज्ञान में लिया गया। शासन को जबाव पेश करने के लिये कोर्ट ने दो सप्ताह का समय दिया है।
याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति शील नागू व न्यायमूर्ति बीडी राठी ने की। प्रकाष गोस्वामी द्वारा जेएएच की अव्यवस्थाओं को लेकर हाईकोर्ट में अधिवक्ता पवन विजय वर्गीय के माध्यम से याचिका लगाई है। एमआईआर मषीन के बारे में शपथ पत्र पर वित विभाग के प्रमुख सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी है।