इंदौर। भारत की स्थाई नागरिकता पाने के लिए यहां रह रहे पाकिस्तानी हिन्दू शिवराज सिंह चौहान का इंतजार कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन प्रवासियों को नागरिकता देने का आश्वासन दिया था। चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत भी हुई। शिवराज सिंह ने कहा था कि किसी भी पाकिस्तानी हिन्दू को राज्य में रहने के लिए पूछने की जरूरत नहीं है। इन पाकिस्तानी हिन्दुओं को स्थायी नागरिकता देने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। चौहान ने यह वादा इंदौर में किया था। मध्य प्रदेश के इसी शहर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी हिन्दू प्रवासी हैं।
शिवराज सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अब फाइल मोदी सरकार के पास है।