वोटर्स ने पोलिंग पार्टी को बंधक बनाया

Bhopal Samachar
रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव का द्धितीय चरण के तहत आज ग्राम जेवर मे गुस्साए वोटर्स ने पोलिंग पार्टी को बंधक बना लिया। पार्टी रात 9 बजे तक वोटर्स के कब्जे में रही। बड़ी मुश्किल के तमाम आश्वासनों के बाद पार्टी को मुक्त कराया जा सका। वोटर्स वोट डालना चाहते थे जबकि पीठासीन अधिकारी ने इंकार कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचयात जेवर मे 20 वार्ड पर आज चुनाव संपन्न कराया जा रहा था। जिसमे 15 सरपंच प्रत्याशी 13 जनपद प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे। जिसके लिये पाॅच बूथ बनाये गये थे। बूथ क्रमाॅक 31 पर फर्जी मतदान को लेकर सरपंच प्रत्याशी लालाराम कुशवाह ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे मतदान मे व्यधान बना रहा। इसी दौरान मतदान का समय समाप्त हो गया, जबकि 100 से ज्यादा वोटर्स वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। समय समाप्त हो जाने के कारण पीठासीन अधिकारी ने वोटिंग बंद करा दी। जबकि वोटर्स की मांग थी कि उनके वोट डलवाए जाने चाहिए।

बस इसी विवाद के चलते वोटर्स ने पोलिंग पार्टी को बंधक बना लिया। रात 9 बजे जब एसडीएम जतारा, थाना प्रभारी टेहरका मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वोटर्स को समझाया। लिखित आश्वासन दिया कि स्थिति से चुनाव आयोग को अवगत कराया जाएगा एवं निर्देशों का पालन किया जाएगा, तब कहीं जाकर वोटर्स ने पोलिंग पार्टी को मुक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!