भोपाल। प्रदेश के करीब 85 हजार वकीलों को सस्ती दरों पर मकान और चैंबर दिए जाने को लेकर मप्र एडवोकेट हाउसिंग सोसायटी का गठन किया गया है। सोसायटी में बार कौंसिल के सदस्यों की समिति बनाई गई है, जिसमें भोपाल से मेहबूब अंसारी को अध्यक्ष, ग्वालियर से जितेन्द्र शर्मा को उपाध्यक्ष, गुना से भूपनारायण सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति हर जिले और तहसील स्तर पर स्थानीय अध्यक्षों को भी सदस्य के रूप में शामिल करेगी।
हाउसिंग सोसायटी हर जिले व तहसील में शासन से जमीन लेकर वकीलों की आवासीय कालोनियां विकसित करेगी। सोसायटी का उद्देश्य वकीलों को सस्ती दर पर मकान व चैंबर उपलब्ध कराना होगा। यह कार्य हाउसिंग बोर्ड की तर्ज पर किया जाएगा, जिसकी कार्यशैली की योजना जबलपुर में तैयार होगी। सोसायटी का मुख्यालय भी जबलपुर में बनाने का निर्णय लिया गया है।
बार कौंसिल उपलब्ध कराएगी फंड
एडवोकेट हाउसिंग सोसायटी में प्रदेश के बार कौंसिल से फंड की व्यवस्था की जाएगी। प्रारंभिक कार्य के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। सोसायटी 4 से 5 माह में कार्य को मूर्तरूप देने लगेगी। इसके लिए शासन से स्थानीय बार की आवश्यकता अनुसार जमीन देने की मांग की जाएगी। वकीलों को मकान के लिए बैंकों से लोन दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी और बैंकों को सोसायटी अपनी गारंटी देगी।
पार्किंग स्थल के ऊपर बनेंगे वकीलों के चैंबर
हाउसिंग सोसायटी भोपाल की जिला अदालत परिसर में वाहन पार्किंग स्थल के ऊपर चैंबर बनाने की भी योजना बना रही है। चैंबरों का निर्माण इंदौर और जबलपुर की तर्ज पर बार कौंसिल द्वारा कराया जाएगा। बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि भोपाल अदालत में वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है, जिसमें बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग और उसके ऊपर वकीलों के चैंबर बनाए जा सकते हैं। चैंबरों को नो प्रॉफिट नो लॉस के तर्ज पर बनाया जाएगा, जो 4 से 5 लाख रुपए की कीमत पर वकीलों को उपलब्ध हो जाएंगे।