पहली बार बेपर्दा हुईं चीन की राजकन्या

बीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बेटी शी मिंगजे पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई पड़ी हैं। हार्वर्ड में शिक्षित 23 वर्षीय मिंगजे को पिछले दिनों दूरदराज के उस गांव में देखा गया, जहां से उनके पिता ने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। यह गांव हैं शांक्शी प्रांत का लियांगजियाहे।

पत्नी पेंग लियुआन व इकलौती बेटी के साथ गांव पहुंचकर राष्ट्रपति ने स्थानीय लोगों को नए चांद वर्ष की शुभकामनाएं दीं। स्थानीय लोगों में कई को अब भी वो वक्त याद है, जब चिनफिंग 1970 दशक की शुरुआत में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर गांव में छह साल रहे थे।

हांगकांग आधारित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार चिनफिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है, जब मिंगजे सार्वजनिक रूप से दिखी हैं। मिंगजे अब तक सार्वजनिक जीवन के ताम-झाम से अलग रही हैं। उनकी 1990 दशक की तस्वीरें ही उपलब्ध हैं। लियांगजियाहे गांव की यात्रा की मीडिया और चीन के माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जारी तस्वीरों में भी मिंगजे नजर नहीं आ रही हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!