नर्मदाजी में जलसमाधि लेने निकली महिला को मोबाइल ने पकड़ाया

इंदौर। अपना गृहस्थ जीवन त्यागकर नर्मदाजी में जलसमाधि लेने निकली एक महिला को उसी के मोबाइल ने पकड़वा दिया। पुलिस ने मोबाइल ट्रेकिंग से महिला की लोकेशन पता की और आत्महत्या से पहले ही उसे रोक लिया गया।

परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक मनोरमा पति लक्ष्मणदास गोयल (59) निवासी जनता क्वार्टर रविवार दोपहर से अपने घर से गायब हो गई थी। घरवालों ने घर की तलाशी ली तो उन्हें महिला का सुसाइड नोट मिला। महिला ने अपने भाई गोविंद के नाम लिखे पत्र में कहा था कि बीमारी के कारण मेरे शरीर में लगातार दर्द होता रहता है जिससे मैं परेशान हो गई हूं और आत्महत्या करने जा रही हूं। इसमें कोई दोषी नहीं है।

महिला ने भाई से आग्रह किया था कि वह संपत्ति बेचकर उसके बच्चों को सेंधवा में सेटल कर दे। घर छोड़ते वक्त महिला अपना मोबाइल फोन साथ ले गई थी लेकिन लगातार फोन करने के बाद वह उसे उठा नहीं रही थी। सोमवार सुबह घरवाले परदेशीपुरा थाना पहुंचे और घटनाक्रम बताया। इंदौर पुलिस ने फोन को ट्रैकिंग पर डाला तो उसकी लोकेशन ओंकारेश्वर-बड़वाह के आसपास बताई गई।

क्या महिला धार्मिक प्रवृत्ति की है?
ओंकारेश्वर के आसपास मोबाइल फोन लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने घरवालों से पूछा कि क्या महिला धार्मिक प्रवृत्ति की है? इस पर घरवालों ने हामी भरी। तभी पुलिस को समझ आ गया कि संभवत: वह नर्मदा नदी में डूबकर आत्महत्या का प्रयास कर सकती है। ओंकारेश्वर पुलिस ने स्थानीय नाविकों और गोताखोरों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी और वक्त रहते महिला को आत्महत्या करने से पहले रोक लिया गया। पूछताछ के लिए महिला को इंदौर लाया जा रहा है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!