इंदिरापुरम। यहां के एक प्ले स्कूल के केयर टेकर पर एक मासूम बच्ची से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। उसने पिछले गुरुवार को लंच के दौरान बच्ची को झांसे में लेकर यह हरकत की। बच्ची को जब दर्द होने लगा तब उसने पैरंट्स को जानकारी दी।
डॉक्टर की जांच में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि होने पर इंदिरापुरम पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पॉक्सो (द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी केयर टेकर को अरेस्ट कर लिया है। स्कूल मैनेजमेंट को जब घटना की जानकारी हुई तब उसने कैंपस के बाहर लगे बोर्ड हटा लिए।
पकड़ा गया आरोपी सोनू पिछले 10 साल से स्कूल में केयर टेकर है। पुलिस ने बताया कि उसे रविवार रात वैशाली स्थित स्कूल कैंपस से ही पकड़ लिया गया। इंदिरापुरम थाने के एसएसआई विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मूल रूप से गांव बरिया का रहने वाला है।
अकेले पाकर बना हैवान
29 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्ले स्कूल में लंच हुआ था। पूरा स्टाफ एक रूम में लंच करने चले गए जबकि आरोपी सोनू क्लास के बाहर खड़ा रहा। साढ़े 4 साल की मासूम क्लास से बाद में निकली तब उसने उसका हाथ पकड़ लिया और मौका पाकर छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची रोने लगी तब उसे चुप कराकर चला गया।
अंकल ने की गंदी बात
बच्ची जब घर पहुंची तब उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द होने लगा। उसने अपनी मम्मी को इस बारे में बताया। उन्होंने तुरंत डॉक्टर से जांच कराई। डॉक्टर ने बच्ची की जांच करने के बाद सेक्सुअली असॉल्ट किए जाने का शक जताया। इसके बाद डॉक्टर और पैरंट्स ने धीरे-धीरे बच्ची को बहलाकर बातचीत की तब उसने केयर टेकर अंकल की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी। इसका पता चलते ही पैरंट्स ने तुरंत इंदिरापुरम पुलिस को सूचना दी।
पॉर्न क्लिप देखी थी
इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि आरोपी केयर टेकर अक्सर पॉर्न क्लिप देखता रहता है। उसे देखने के बाद ही उसने ऐसी हरकत को अंजाम दिया। इस बारे में पुलिस ज्यादा जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा उसके पुराने आपराधिक रेकॉर्ड के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।
सीसीटीवी नहीं
प्ले स्कूल में सिक्युरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं जबकि आमतौर पर बच्चों पर नजर रखने के लिए इसे लगाना चाहिए था। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि अगर कैमरे होते तो ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ तत्काल एक्शन भी लिया जा सकता था।
स्कूल में हुई घटनाएं
7 सितंबर 2012 : वसुंधरा में नर्सरी क्लास की छात्रा से स्कूल बस के क्लीनर व ड्राइवर ने रेप किया था।
6 नवंबर 2012 : इंदिरापुरम के एक स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े 3 साल की दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़।
3 सितंबर 2013 : राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में म्यूजिक टीचर ने स्कूल की एक स्टूडेंट के साथ छेड़छाड की।
3 जुलाई 2013 : वैशाली सेक्टर-2 के एक स्कूल में 7वीं क्लास की स्टूडेंट से दो टीचर ने छेड़छाड़ की थी।