नईदिल्ली। 8 महीने से अफगानिस्तान में बंधक फादर एलेक्सिस की रिहाई के लिए मोदी पर्सनली बहुत परेशान थे। वो लगातार रिहाई की कोशिशें कर रहे थे और जैसे ही उनकी कोशिशें सफल हुईं, उन्होंने सबसे पहले ट्विटर पर देशवासियों को बताया कि 'जल्दी ही एक खुशखबरी देने वाला हूं।' उसके बाद रिहाई की खबर दी।
भगवान और मोदी ने मुझे बचाया
चेन्नई निवासी फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार की अफगानिस्तान में आठ महीने तक बंधक रहने के बाद वतन वापसी हो गई है. फादर प्रेम ने देश लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भगवान और पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा. फादर प्रेम ने कहा, 'मैं पीएम का आभारी हूं, जिनकी वजह से मैं देश लौट पाया हूं'।
मोदी ने खुद फोन लगाया और सूचना दी
फादर प्रेम कुमार ने कहा कि अब वो बुरे दौर से गुजर चुके हैं. देश आकर खुशी हो रही है. उन्होंने अफगानिस्तान में बंधक बने रहने के दौरान के वक्त की बात बताने से इनकार किया. इससे पहले रविवार दोपहर पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी कि वो जल्द एक खुशखबरी देने वाले हैं. बाद में उन्होंने ट्विटर पर ही फादर एलेक्सिस की रिहाई की जानकारी दी. पीएम मोदी ने एलेक्सिस के परिवार को खुद फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी.
एलेक्सिस के परिवार ने उनकी वतन वापसी पर खुशी जाहिर की. एलेक्सिस के भाई ने उनकी रिहाई के लिए तमिलनाडु सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. याद रहे कि प्रेम कुमार का दो जून 2014 को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत से किडनैप कर लिया गया था.