भोपाल। आरटीआई कार्यकर्ता एवं सामाजिक संस्था प्रयत्न के संस्थापक अजय दुबे ने लोकायुक्त से मांग की है कि आने वाले बजट सत्र में मध्यप्रदेश में पकड़ी गई काली कमाई का ब्यौरा भी पेश करें। इससे तस्वीर साफ होगी और बहुत कुछ ऐसे राज पता चल सकेंगे जिनपर पिछले 6 साल से पर्दा पढ़ा हुआ है।
अपनी मांग में श्री दुबे ने लिखा है कि 'लोकायुक्त साहब कृपया आगामी बजट विधानसभा सत्र में लोकायुक्त संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन रखे। इस संगठन ने 2009 से आज तक किसी भी वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन नहीं रखा जो कि शिवराज सरकार के भष्टाचार का लेखा जोखा सार्वजानिक न करना लोकतंत्र पर कलंक है। लोकायुक्त साहब जून 2015 में यदि सम्मानजनक तरीके से रिटायर होने के पहले सभी 6 वर्ष के प्रतिवेदन विधानसभा में रखते है और सरकार के 1 वर्षीय कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकराते है तो जनता ऋणी रहेगी। विश्वास है की विपक्ष भी ये अत्यंत महत्वपूर्ण मांग उठाएगी।
अब देखना यह है कि
- अजय दुबे की यह आवाज लोकायुक्त के कानों तक पहुंचती है या नहीं।
- पंहुचती भी है तो लोकायुक्त कालीकमाई का लेखाजोखा प्रस्तुत करने का जोखिम उठाते हैं या नहीं।
- इसके अलावा क्या कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर हो पाएगी। जैसी की उम्मीद की गई है।