रोड एक्सीडेंट में कंपनी कमांडेंट की मौत, पत्नि गंभीर

Bhopal Samachar
इंदौर। भोपाल में विशेष सशस्त्र बल (SAF के कंपनी कमांडेंट) की इंदौर आते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। वे कार से पत्नी सहित इंदौर में बेटे से मिलने आ रहे थे। तभी बायपास पर देवास के समीप ग्राम जैतपुरा के पास उनकी कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरी और एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कमांडेंट शिवकुमासिंह की मौत हो गई है, जबकि पत्नी की स्थित नाजुक बनी हुई है।

देवास के बैंक नोट प्रेस थाने से मिली जानकारी अनुसार हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ है। भोपाल एसएएफ की 7वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ शिवकुमार सिंह पत्नी पुष्पा सिंह के साथ इंदौर में बेटे से मिलने आ रहे थे। सुबह 7 बजे के करीब वे ऑल्टो कार से इंदौर के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क के नीचे उतरते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सिंह खुद कार ड्राइव कर रहे थे। एक्सीडेंट के बाद वे स्टोरिंग में फंस गए थे, जबकि पत्नी का सिर कांच से जा टकराया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

लिफ्टवेल हादसा
कोई नहीं आया खुद से बयान देने, मजिस्ट्रेट जांच शुरूपलटी स्कॉर्पियो में दूसरे दिन आग लगी, एक दिन पहले हुआ था हादसापंप हाउस दो में फिर हादसा सीनियर आपरेटर गंभीर

राह चलते लोगों ने की मदद
हादसे के बाद राह चलते लोगों ने दंपति को कार से बाहर निकालने की कोशिश की। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने तत्काल हादसे की सूचना थाने में दी। कुछ देर के बाद पुलिस के साथ ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। रास्ते में सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी पुष्पा सिंह का इलाज चल रहा है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!