नई दिल्ली। जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब रेल यात्रियों को ट्रेन के टिकटों के लिए ऑनलाइन पैसा देने की जरुरत नहीं है। अब आप अपना टिकट बुक कराइए और घर पर टिकट की डिलीवरी के बाद पैसा दीजिए।
आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी के ये सेवा उन यात्रियों को ध्यान में रखकर की है जो अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक ये सेवा पायलट बेसिस पर 200 से ज्यादा शहरों में लॉन्च की जाएगी। इस सेवा को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को स्लीपर टिकट के 40 रुपये और एसी के साठ रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। ये टिकट यात्रा के पांच दिन पहले तक बुक किया जा सकता है।