बैतूल। जिला पंचायत में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने ही आफिस के एक अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि अफसर अश्लील MMS करते हैं जबकि अधिकारी का कहना है कि छेड़छाड़ जैसा कुछ नहीं है, महिला कर्मचारी खुद ही WHATSAPP पर चैटिंग किया करती थी।
महिला कर्मचारी इस मामले में शिकायतकर्ता की भूमिका में है। आरोपी अधिकारी उसके रिपोर्टिंग आफीसर नहीं है परंतु जिला पंचायत में ही सहायक परियोजना अधिकारी हैं, नाम है जेएस भदौरिया।
क्या है महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि सहायक परियोजना अधिकारी जेएस भदौरिया उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालते हैं साथ ही शहर से आउटिंग और लांग ड्राइव के लिए भी परेशान करते हैं. विरोध करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं. महिला ने अधिकारी की बातचीत की सीडी के साथ हालात से परेशान होकर आत्महत्या करने तक की चेतावनी दी है.
ये रही आरोपी की सफाई
वहीं भदौरिया ने आरोपों को नकारते हुए कहा, “प्रताड़ना और यौन शोषण जैसी कोई बात नहीं है. वह कर्मचारी वाट्सएप पर खुद चर्चा करती थी. वह मेरे अधीन कार्यरत नहीं है.”
पुलिस की महिला सेल प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी. पुलिस इस मामले में इस एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही है कि क्या सचमुच अफसर ही आशिश मिजाज है या महिला कर्मचारी अपने महिला होने का फायदा उठाते हुए इस शिकायत के माध्यम से कोई प्रेशर क्रिएट करना चाहती है।