नई दिल्ली। समझा जाता है कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज अजीत सिंह का तबादला राजस्थान हाई कोर्ट करने की सिफारिश की है। सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने 5 फरवरी की बैठक में जस्टिस सिंह के तबादले की सरकार से सिफारिश की। बताया जाता है कि जस्टिस सिंह ने तबादले की लिए सहमति दी है।
कोलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठतम जज सदस्य हैं। जस्टिस सिंह (58) मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में उन्हें अप्रैल, 2002 में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था और मार्च, 2003 में स्थायी हुए थे।