मुंबई। एक साल पहले दुनिया के सबसे बड़े चावल एक्सपोर्टर के तौर उभरे भारत का इस साल चावल एक्सपोर्ट करीब 40 फीसदी गिर गया है। इसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला है। घरेलू थोक बाजार में बासमती चावल का दाम करीब 40 फीसदी गिर गया है। ऐसे में कुछ कंपनियां इन्वेंट्री खाली करने के लिए बासमती चावल पर डिस्काउंट स्कीम ऑफर कर रही हैं। हालांकि ग्राहकों को अभी ज्यादा फायदा नहीं मिल सका है।
दरअसल ईरान में इंपोर्ट पर रोक और इराक में ड्यूटी बढ़ने से भारत का बासमती चावल एक्सपोर्ट करीब 40 फीसदी गिर गया है। ऐसे में ईरान सरकार से बातचीत के लिए भारत से एक प्रतिनिधि मंडल ईरान गया है।