रीवा। रीवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सरकारी आवास में चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर नशीली दवाएं जब्त कीं। फैक्ट्री संचालक एसएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक केके पांडे के सरकारी आवास में नशीली दवा की फैक्टरी के संचालन की जानकारी मिली थी। एसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने यहां दबिश दी। जहां से 2400 सीरप की शीशी, 12 बंडल टैबलेट सहित रॉ मटेरियल टैबलेट जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का संचालन श्री पांडे का बेटा करता है।