भोपाल। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अमानक दवाईयों के मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण, आयुक्त पंकज अग्रवाल, स्वास्थ्य संचालक डॉ.केके ठस्सू व तत्कालीन नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डीडी अग्रवाल के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है।
संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में अमानक पाइरेथ्रम दवाई खरीदी गई। इसके अमानक होने का पता चलने के बाद भी 50 लाख 70 हजार रूपए का भुगतान नीटॉपाल इंडस्ट्री को कर दिया गया। अमानक दवाईयों के मामले में कम्पनियों से राशि नहीं वसूली गई। उनकी जमानत राशि भी जब्त नहीं की। इन आर्थिक अनियमितताआं के पीछे स्वास्थ्य विभाग के यह आला अधिकारी जिम्मेदार हैं। इनके विरूद्घ लोकायुक्त में शिकायत की गई है।