संविदा शाल शिक्षक भर्ती का तीसरा चरण कब कराएंगे सीएम साहब

सुशील कुमार झा। संविदा शाला शिक्षक वर्ग- 1, 2, 3 का शासन द्वारा द्वितीय चरण कराया गया था लेकिन अभी भी 39000 पद खाली पड़े हुये हैं। पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अभी भी तृतीय राउंड की आस लगाये बैठे हैं कि कब मेरा नम्बर आयेगा कई अभ्यर्थी तो ओवर ऐज की कगार पर हैं। यदि शासन द्वारा तृतीय चरण नहीं कराया जाता है तो वो ओवर ऐज हो जायेंगे।

शासन के मंत्रियों द्वारा कहा जाता है कि जल्द ही भर्ती होगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। जिससे कि छात्रों का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। माननीय मुख्यमंत्री से हम सभी व्यापमं पास अभ्यर्थी निवेदन करते हैं कि तृतीय चरण कराकर इन जगहों को भरा जाये। और जो अभी 39000 खाली पद डले हुये वह पद व्यापम परीक्षा पास 2011 के अभ्यर्थियों के लिये थी न कि आने वाली परीक्षा के लिये। इसीलिये मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि 39000 पदों को 2011 पास अभ्यर्थी के ही द्वारा भरे जाये और वर्ग - 3 में बी,एड, को भी शामिल किया जाये। जिससे की वर्ग- 3 की जगह भर सकें

धन्यवाद!
सुशील कुमार झा
निवाड़ी जिला- टीकमगढ़ म0प्र0

आप भी लिख सकते हैं खुलाखत। समाज की समस्याओं को शासन तक पहुंचाकर उन्हें मुद्दा बना सकते हैं। 
बस लिखिए और ईमेल कर दीजिए 
editorbhopalsamachar@gmail.com

हिन्दी में टाइप करने के लिए कृपया

यहां क्लिक करें 


जैसे ही आप Bhopal लिखेंगे वो अपने आप भोपाल हो जाएगा

लिखने के बाद पूरा मैटर कॉपी करके मेल बॉक्स के अंदर पेस्ट कीजिए और भेज दीजिए editorbhopalsamachar@gmail.com पर

or Cont me
Updesh Awasthee
9425137664

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });