ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर भी स्वाईन फ्लू की चपेट में

Bhopal Samachar
ग्वालियर। नगर में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डीआरडीई से आई जांच रिपोर्ट में दो मामले पोजीटिव आये हैं, जेएएच के गल्र्स हाॅस्टल में रहने वाली जूनियर डाॅक्टर तथा विवि रोड़ निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी जेएएच के जूनियर डाॅक्टर को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। बुजुर्ग का बिरला अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनके परिजनों को भी टेमी फ्लू की दवा दे दी गई है। अंचल में पोजीटिव मरीजों की संख्या 41 हो जाने से लोगों में घबराहट का माहौल है। पूर्व में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। जूनियर डाॅक्टर को कड़ी निगरानी में रखा गया है।

गेहूँ में काली मिट्टी, शक्कर में नमक मिली सामग्री, बट रही हितग्राहियों को
ग्वालियर। छीमक ग्राम पंचायत के समीप लीटापुरा स्थित सोसायटी पर गरीब हितग्राहियों को बांटे जाने वाली खाद्यान्न सामग्री में गेहूँ में काली मिट्टी व शक्कर में नमक मिलाकर दिया जा रहा है। सोसायटी पर हितग्राहियों ने हंगामा करते हुये घटिया सामग्री लेने से मना कर दिया। बाद में सैल्समेंन ने सामग्री को बदला तब लोगों ने सामग्री ली। ग्राम रजियार, गुलिहाई, लीटापुरा, दफाई रजियार के करीब डेढ़ सौ हितग्राहियों को लीटापुरा सोसायटी से सामग्री बांटी जाती है। लेकिन इस बार वेयर हाऊस से मिट्टी और नमक मिली सामग्री आने से हंगामा हो गया। हितग्राही पुष्पा आदिवासी, मुन्नीबाई आदिवासी आदि ने बताया कि लम्बे समय से घटिया सामग्री बांटी जा रही है। षिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सहायक आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग संदीप पांडे का कहना हैं कि षिकायत मिलने पर जांच की जा रही है कि सामग्री कहां से आई है। दिनेष पाॅल सैल्समेंन का कहना हैं कि सामग्री वेयर हाऊस से आई है। सूत्रों के अनुसार कुछ वेयर हाऊस संचालक सरकारी सामग्री रखवाकर उसमें मिट्टी एवं अन्य सामग्री मिला रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह के प्रकरण सामने आ चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!