दिल्ली इफैक्ट: बारात तक नहीं निकली अमित शाह के बेटे की

Bhopal Samachar
अहमदाबाद। दिल्ली में बीजेपी की शर्मनाक हार का असर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की शादी पर भी दिखा. शादी का माहौल तो खुशनुमा था पर हार की वजह से थोड़ी रौनक कम हो गई. आयोजकों ने शादी स्थल तक जाने के लिए धूमधाम से बारात नहीं निकालने का फैसला किया.


गौरतलब है कि मंगलवार को अमित शाह के बेटे जय ने रिशिता पटेल से शादी की. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, सुरेश प्रभु, राजीव प्रताप रूडी और अनंत कुमार मौजूद थे.

अमित शाह के करीबी सूत्रों ने बताया कि मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी की इस शर्मनाक हार का प्रभाव शादी पर भी दिखा. जैसे ही आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत की खबर आई, राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी नेता शादी स्थल पर एक कमरे में इस मंथन में जुट गए कि क्या अमित शाह को मीडिया में बयान देना चाहिए?

मीडिया से मुंह छिपाते रहे नेता
वैसे शादी में हिस्सा लेने आए बीजेपी नेता मीडिया से कुछ भी कहने से बचे. दूसरी तरफ, मीडिया को शादी स्थल के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. इस जश्न में आध्यत्मिक गुरु बाबा रामदेव और भारती बापू भी शामिल हुए. उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी अपनी-अपनी पत्नियों के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!