रतलाम। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखोरी से शादी से कुछ घंटे पहले युवती का अपहरण कर उसे दो दिन तक कमरे में कैद रखने और उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती के साथ मारपीट भी की गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार युवती की सगाई मुख्य अपहरणकर्ता युवक के साथ ही हुई थी। बाद में टूट गई थी, जिससे व नाराज था। मुख्य आरोपी गौतम पिता पूंजा चारेल, निवासी ग्राम संदला (बाजना), उसका भाई दिनेश व छह अन्य लोग 28 जनवरी की रात करीब तीन बजे जीप से युवती के घर पहुंचे थे और युवती का अपहरण कर ग्राम संदला ले गए।
वहां कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की। यही नहीं आरोपी गौतम ने उससे दुष्कर्म किया। 2 फरवरी को आरोपी युवती को घर से कुछ दूर छोड़कर भाग गए। परिजन उसे सोमवार देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। सूचना मिलने पर शिवगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची और युवती जानकारी ली। एएसआई कमालसिंह बामनिया ने बताया कि आरोपी गौतम, उसके भाई दिनेश व अन्य आरोपियों के खिलाफ भादंवि की अपहरण, दुष्कर्म व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
हल्दी लग चुकी थी
युवती के अनुसार उसकी दूसरी जगह शादी हो रही थी। घर पर तैयारी चल रही थी और उसे हल्दी-मेहंदी लग चुकी थी। 29 जनवरी को बारात आने वाली थी।