भोपाल। नगर निगम चुनाव में वार्ड 30 से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस की युवा प्रत्याशी सीमा सक्सेना ने शादी के पहले टीवी कलाकार के तौर पर कई सीरियलों में काम किया। वर्ष 2011 में शादी से पहले सीमा 7 साल तक बॉलीवुड का हिस्सा रहीं।
सीमा ने ‘ए वेडनेसडे’ और ‘चला मुसद्दी ऑफिस-ऑफिस’ जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा वे 25 भोजपुरी और 2 तेलुगु फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं। राजनीति में आने को लेकर वे कहती हैं कि उनके वार्ड से पूर्व में उनके पति प्रवीण सक्सेना पार्षद थे। इसलिए वे पहले से ही रहवासियों की समस्याएं सुनने और वार्ड के काम कराने में सक्रिय रहती थीं। इस बार 30 नंबर वार्ड महिला के लिए आरक्षित होने के चलते सीधे तौर पर राजनीति में आ गईं। वार्ड में विकास के क्या काम करने हैं, ये रहवासियों से पूछकर वे उनकी योजनाएं बनाएंगी। इसके लिए वे वार्ड में मोहल्ला समितियों का गठन करवाएंगी। सीवेज लाइनों का चैनेलाइजेशन और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी।