भाजपा नेता की हत्या, विरोध में वाहन फूंके, इलाके में तनाव

मुंगेर/बिहार। बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने बवाल किया। गुस्साए लोगों ने पुलिस के तीन वाहनों को आग लगा दी और मकससपुर बाजार में तोड़फोड़ की।

पुलिस के अनुसार, सोमवार तड़के वॉर्ड पार्षद के पति तथा बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज वर्मा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद लोगों ने मकससपुर बाजार में हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दी और सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ा तथा उन पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तीन वाहनों को आग लगा दी। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे थाने का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तब स्थिति नियंत्रण में आ सकी।

मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तनाव व्याप्त है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल का गठन कर दिया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!