भोपाल। मध्य प्रदेश की पहली महिला उर्दू पत्रकार खालिदा बिलग्रामी का निधन हो गया है. जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उर्दू पत्रकारिता की वरिष्ठ पत्रकार खालिदा बिलग्रामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
राजधानी भोपाल में शनिवार को खालिदा बिलग्रामी का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे 71 वर्ष की थीं.
शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. खालिदा बिलग्रामी प्रदेश के उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र की पहली महिला पत्रकार थी. उन्होने लंबे समय तक भोपाल से प्रकाशित प्रमुख उर्दू समाचार पत्रों को अपनी सेवायें दीं. उनके उर्दू पत्रकारिता में दिये गये उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
शुक्ल ने स्व. खालिदा बिलग्रामी की आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.