रिटायरमेंट पर मिला चेक बाउंस हो गया

भोपाल। नगर निगम का वित्तीय प्रबंधन चरमरा गया है, जिसके चलते कर्मचारियों के रिटायर होने पर उनके स्वत्वों के बतौर दिए जाने वाले चेक बाउंस हो रहे हैं। दूसरी ओर, इसकी शिकायत करने पर कर्मचारियों से सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है।

नगर निगम कर्मचारियों को रिटायरमेंट वाले दिन ही सारे स्वत्वों का भुगतान करने के साथ ही पेंशन संबंधी सारे प्रपत्र सौंपने की परंपरा रही है। इससे कर्मचारियों को बाद में स्वत्वों के लिए या फिर पेंशन पाने के लिए भटकना नहीं पड़ता था, लेकिन बीते चार महीने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। फिलहाल आलम यह है कि, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही स्वत्वों के भुगतान संबंधी चेक तो सौंप दिए जाते हैं, लेकिन बैंक पहुंचने के बाद बाउंस हो जाते हैं। ऐसा ही मामला है, जोन-2 में खलासी रहे शेख अजीम खान का, जिनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर,2014 को था। उस दिन अजीम खान को 27 हजार का चेक सौंपा गया। इसके साथ ही 2 लाख 70 हजार रुपए का चेक सीधे स्टेट बैंक की शाहजहांनाबाद ब्रांच भेजा गया। शेख अजीम दोनों चेक के बाबत पता करने जब बैंक पहुंचे तो उनको यह जानकर धक्का लगा कि , दोनों ही चेक बाउंस हो गए हैं। इससे परेशान अजीम खान वापस सदर मंजिल स्थित ट्रेजरी पहुंचे और संबंधित बाबू से चेक बाउंस हो जाने के बारे में बताया। इस पर बाबू ने साफ कहा कि, जो चेक जारी किए गए हैं, उनमें से कुछ तो सेवा करो, तब चेक बाउंस नहीं होगा।

कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
नगर निगम कर्मचारियों को फरवरी की 3 तारीख बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिला है। ऐसे में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ ही 25 दिवसीय श्रमिकों के भुगतान के बारे में कोई निश्चितता नहीं रही है।निगम कर्मचारियों को सामान्यत: हर माह की एक या दो तारीख तक वेतन मिल ही जाता है। इसके बाद पांच से सात तारीख तक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का और उसके दो से तीन दिन बाद श्रमिकों का भुगतान होता है। अब 10 तारीख तक वेतन मिलने के आसार हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });