रिपोर्ट लिखाने आई थी, टीआई ने रखैल बना लिया

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। यहां पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई सुदर्शन टोपो पर छिंदवाड़ा की एक महिला से लगातार 5 साल से शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वो अपने पति की रिपोर्ट लिखाने थाने गई थी, टीआई ने रेप किया और फिर जाल में फंसा लिया। हालांकि महिला की इस कहानी पर किसी ने विश्वास नहीं किया परंतु प्रक्रिया के तहत टीआई के खिलाफ जांच जरूर शुरू कर दी गई है। जांच झूठी पाए जाने पर महिला के खिलाफ भी कार्रवाई संभावित है।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि टीआई टोपो से उसकी मुलाकात जिला छिंदवाडा के हरई थाना में टीआई रहते हुई थी इस दौरान टोपो ने अपने जाल में फंसाकर उसके साथ पांच साल तक दुष्कर्म किया।

इस मामले में एसपी गौरव तिवारी ने अवगत कराया की पीडित महिला द्वारा उनके समक्ष शिकायत की गई जिसकी जांच एसडीओ पुलिस को सौपी गई है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उधर टीआई सुदर्शन टोपो ने चर्चा में अवगत कराया की महिला व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते उनके उपर ऐसे आरोप लगा रही है। महिला का चरित्र पहले से ही खराब है।

हरई थाना में रहते महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कराया था जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पति से विवाद होने के बाद के महिला किसी दुसरे पुरूष के साथ रहने लगी। उन्होने यह भी आरोप लगाया की किसी षडयंत्र के चलते मुझे फंसाना चाहती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });