नईदिल्ली। यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के जेल भरो आंदोलन की धमकी ने अंतत: असर दिखा ही दिया। 20 फरवरी को यूपी सरकार को आश्वासन देना ही पड़ा कि वो इसके लिए तैयार है। अब आंदोलनकारी वित्त विभाग के साथ बैठकर मानदेय का निर्धारण करेंगे।
लखनऊ से आ रही खबर के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जेल भरो आंदोलन शुक्रवार को मिले आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया था। शनिवार को मानदेय को लेकर वित्त विभाग को प्रस्ताव पेश करना था लेकिन अवकाश होने के चलते मानदेय का प्रस्ताव पेश नहीं हो सका। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बालेश सैनी ने बताया कि शनिवार को मानदेय प्रस्ताव पेश नहीं हो सका अब सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय को लेकर प्रतिनिधि मंडल के प्रस्ताव को वित्त विभाग के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद ही संघ अगली रणनीति तय करेगा।