उज्जैन। कलेक्टर कियावत के आदेश के बाद पुन: मुस्तेद हुआ नगरनिगम प्रशासन अब लगातार मवेशियों पर नजर रखे हुए है। इस बार प्रशासन द्वारा अवारा घुमने वाले मवेशियों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहा है।
शहर से मवेशियों को बाहर करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त मुहिम कल से शुरू की गई जिसमे पहले ही दिन 53 मवेशीयों को पकड़ कर खिड़क पहुंचाए गया वहीँ फ्रीगंज में मवेशी भगाने का प्रयास कर रहे एक पशु पालक को नगरनिगम के अपर आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देश पर पकड़ कर माधव नगर थाने पहुंचाया गया।
गौरतलब है की आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखकर पशु पालकों से मवेशियों एवं सुअरों को शहर के बाहर करने के लिए कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने संयुक्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कवींद्र कियावत ने पशु पालकों पर कार्रवाई के लिए धारा 144 लागू की है। पशु पकड़े जाने पर पालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार सुबह नगरनिगम के अपर आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ गैंग ने मवेशियों को पकड़ कर खिड़क पहुंचाना शुरू कर दिया।
सड़क पर मवेशी दिखे तो व्हाट्सएप या एसएमएस से दें जानकारी
शहर को मवेशियों से छुटकारा दिलाने के लिए नगरनिगम यह मुहिम अब रोज चलेगी। नागरिकों को कहीं भी पशु दिखाई देते हैं तो वे मोबाइल से फोटो खींच कर व्हाट्सएप पर या एसएमएस के माध्यम से स्थान की जानकारी नगरनिगम को दे सकते हैं। इसके लिए नगरनिगम का मोबाइल नंबर – 8120599659 है।