मोदी की रैली के पास मिली लड़की की लाश

पूर्वी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सियासी दंगल में भाजपा का परचम लहराने को मैदान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इन सबके बावजूद रैली स्थल से कुछ दूरी पर कार में किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि शव को वहां छोड़कर एक युवक फरार हो रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसकी पहचान विश्वास नगर निवासी 19 वर्षीय अनुज के रूप में की गई। किशोरी की पहचान रूपल शर्मा(16) के रूप में की गई है।

पुलिस को कार से सल्फास की गोलियां, छात्रा के कानों की बालियां, बैटरी निकला हुआ मोबाइल व स्कूल बैग के अलावा कुछ अन्य सामान मिला है। जिस कार में शव मिला है उस पर कांग्रेस के प्रत्याशी नसीब सिंह का चुनावी स्टीकर लगा था।

किशोरी के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी काफी समय से रूपल को परेशान कर रहा था। वह उसे धमकी भी देता था। उसने परिवार के लोगों को भी धमकी दी थी। परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। आनंद विहार थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार रूपल परिवार के साथ गली नंबर-चार, विश्वास नगर में रहती थी। परिवार में पिता देवेंद्र शर्मा, मां रेनू और दो छोटे भाई हैं। रूपल सवरेदय विद्यालय सूरजमल विहार में 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी। शनिवार सुबह देवेंद्र बेटी रूपल व बेटे सूरज को स्कूल छोड़कर आ गए थे। इस बीच दोपहर सवा एक बजे हेडगेवार अस्पताल से देवेंद्र को सूचना मिली कि रूपल का शव कार में मिला है।

दरअसल, अनुज कार लेकर अस्पताल पहुंचा और कार को पार्क कर वह भागने लगा। इसी बीच लोगों को शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अनुज ने बताया हैं कि रूपल साथ सल्फास लाई थी। उसने खुद ही सल्फास की गोली खा ली थी। इस मामले में पुलिस दोनों परिवारों के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

शुरुआती पूछताछ में यह भी पता चला है कि अनुज कांग्रेस कार्यकर्ता है। उसके लाल रंग की जेन कार पर विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार नसीब सिंह का चुनावी स्टीकर लगा हुआ है। पुलिस कार को कब्जे में लेकर उसकी जांच कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });