बाहूबली सपा नेता ने सरपंच के विजयी जुलूस पर पत्थर बरसाए

टीकमगढ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले हरकनपुरा के बाहूबली नेता लेखराज सिंह यादव एवं उनके साथियों के खिलाफ सरपंच के विजय जुलूस पर पत्थर बरसाने का आरोप है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं सपा नेता ने खुद पर पथराव की शिकायत दर्ज कराई है। याद दिला दें कि इस गांव में लेखराज सिंह एवं अनीस खान के बीच विवाद के चलते पुलिस चौकी स्थापित करनी पड़ी है।

घटना के संबंध मे चन्देरा थाना प्रभारी ने बताया कि एसएफ 29 बटालियन दतिया एसएफ राहुल आरक्षक ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की की नवनिर्वाचित सरपंच लालाराम अहिरवार की जीत की खुशी मे गाॅव मे रैली निकाली जा रही थी। रैली के दौरान गाॅव के भूरा यादव और पूर्व सरपंच अनीस खाॅन के बीच मे जमकर पत्थरबाजी मारपीट हो गयी। जिसमे अनीस खाॅन सहित आरक्षक घायल हो गये। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी भूरा यादव सहित अन्य के खिलाफ धारा 323 294 336 506 147 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

वही इसी मामले मे अनीस खाॅन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी भूरा दौलत इकबाल अजेन्द्र रोषन कस्सू घनश्याम एक अन्य के खिलाफ धारा 147 452 323 294 506 427 के तहत मामला दर्ज किया।

इसी मामले मे भूरा यादव की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने आरोपी अनीस खाॅन सहित अन्य के खिलाफ धारा 323 294 506 व 34 के तहत कार्यबाही कर जाॅच प्रारंभ कर दी

यहा आपको बता दे की पूर्व सरपंच अनीस खाॅन व सपा नेता पूर्व ब्लाॅक प्रमुख लेखराज सिंह यादव के बीच मे पिछले चुनाव से जंग छिडी हुई है। जिसमे पिछला चुनाव पुलिस बल के बीच हुआ था जिसमे अनीस खाॅन सरपंच बना था। तभी से जिल पुलिस अधीक्षक ने गाॅव मे शांति ब्यवस्था के लिये एसएफ की पुलिस चौकी खोल दी थी। सपा नेता लेखराज सिंह पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बंगरा उत्तर प्रदेश सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के काफी नजदीक माने जाते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });