मौन तोड़िए, मोदी जी !

राकेश दुबे@प्रतिदिन। अब कुछ और होता दिख रहा है, और मोदी जी चुप हैं | गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बन कर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जाते-जाते धार्मिक कट्टरता की तरफ इशारा करते हुए कह गए कि इससे भारत की विकास संबंधी योजनाओं को गति देना मुश्किल बना रहेगा। इसके चलते एक दिन पहले तक जो मोदी सरकार अमेरिका के साथ बेहतर हुए संबंधों का प्रचार कर रही थी, उसमें सन्नाटा छा गया।

अब उसने चुप्पी तोड़ी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि ओबामा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सरकार धार्मिक आधार पर समाज को बांटने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करने वाली। मगर इस प्रकरण पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर ओबामा का बयान सैद्धांतिक है, उन्हें इस बारे में भारत की स्थिति का सही ज्ञान नहीं है। यानी भारत में धर्म को लेकर जो कुछ चल रहा है, उसके चलते रहने में अमित शाह को कोई बुराई नजर नहीं आती।

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिन्दू परिषद के पचासवीं वर्षगांठ पर अपने भाषण में कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति लगा देंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मक्का में गैर मुस्लिम नहीं जा सकता है। वेटिकन सिटी में गैर ईसाई नहीं जा सकता है। हमारे यहां हर कोई आ सकता है।

वेटिकन सिटी मदर टेरेसा को संत घोषित करता है, लेकिन विदेशी भारतीय संतों को हेय दृष्टि से देखते हैं। संत समाज और हिंदू अब खड़ा हो रहा है, कराची और इस्लामाबाद में भी इनको जगह नहीं मिलेगी। हमें मौका दें तो हम सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति लगा देंगे।

यह सब ठीक नहीं हो रहा है, जिस विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के का जनादेश मिला था उसमे ये छिपे अजेंडे शामिल नहीं थे | केंद्र सरकार इस हकीकत से मुंह नहीं चुरा सकती कि पिछले कुछ समय से जिस तरह कि बयानबाजी ,हो रही है और  सरकार ऐसा प्रदर्शन करती है कि मानो देश में ऐसा कुछ कहीं हो ही नहीं रहा। मोदी जी, अब आपकी बरी है मौन तोड़िए | साफ-साफ बोलिए , नहीं तो लोग आपको भी नीरो कहेंगे |

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });