पढ़िए ऐसा क्या हुआ जो अधीनस्थ अधिकारियों पर आग बबूला हो गईं कलेक्टर

मुरैना। तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर शिल्पा गुप्ता शुक्रवार को पहाड़गढ़ जनपद क्षेत्र में पहुंची। यहां पर उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार से चुनाव वाले दिन गांवों तक पहुंचने के लिए तैयार रूट पर चलने को कहा। कलेक्टर ने ताजपुर गांव जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन अधिकारी सही रूट ही नहीं पकड़ सके। इस पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को नोटिस दिया और अन्य अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की।

शुक्रवार को कलेक्टर पहाड़गढ़ पहुंची और जौरा एसडीएम दिनेश सिंघई, पहाड़गढ़ के नायब तहसीलदार चंद्रमोहन शर्मा से तय रूट पर चलने को कहा। कलेक्टर ने अगरौदा गांव के पास पहुंचकर ताजपुर जाने को कहा तो अधिकारी रास्ता ढूंढने के लिए गाड़ियां ही घुमाते रहे। इस पर कलेक्टर ने तत्काल नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद कलेक्टर दीपैरा, अहिरौली, कोल्हूडांडा, उत्तमपुरा, पठानपुरा होते हुए क्षेत्र में पहुंची।

कलेक्टर ने कहा बदलिए रूट
कलेक्टर ने अधिकारियों से पंचायत चुनाव से पहले ही कहा था कि वे सही रूट तय करें और अपने इलाके के सभी मतदान केंद्रों का 100 प्रतिशत भ्रमण करें, लेकिन अधिकारियों ने अपने इलाके के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण नहीं किया था, इसलिए भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

मुरैना एसडीएम पर भी हुईं थीं नाराज
दूसरे चरण के चुनाव के दौरान कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने मुरैना एसडीएम एके कम्ठान से भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्हें भी अपने क्षेत्र के कई इलाकों के बारे में पता नहीं था। कलेक्टर ने इस आशय से नाराजगी जाहिर की कि अधिकारियों को अपने इलाके का भौगोलिक ज्ञान भी नहीं है।

अधिकारियों को 100 फीसदी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा था। वहीं रूट भी तैयार करने को कहा था। हमनें क्षेत्र में भ्रमण किया। रूट पर बार-बार गाड़ियां आगे पीछे हो रही थीं। इसलिए नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
शिल्पा गुप्ता, कलेक्टर मुरैना

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });