दिल्ली से मिला आक्सीजन, भोपाल में सीना तान खड़ी हो गई आप

Bhopal Samachar
भोपाल। अपने अपने कामधंधों पर जा जुटे आम आदमी पार्टी के तमाम नेता दिल्ली के रुझान आते ही वापस आम आदमी पार्टी के झंडे तले जमा होना शुरू हो गए हैं। नगरनिगम चुनावों में पूरी तरह से गायब रही आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वो अगले 100 दिनों में भोपाल के सभी वार्डों में सभाएं करेंगे एवं मिशन 2018 को फोकस करते हुए आगे बढ़ेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद मप्र अाप ने बनाई रणनीति। प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा, मप्र विधानसभा चुनाव-2018 पर करेंगे फोकस।

पहले मप्र विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में एक भी उम्मीदवार नहीं जिता पाई आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली-जीतने के बाद उत्साह में है। आप की मप्र इकाई ने ऐलान किया गया है कि, वो मप्र विधानसभा चुनाव-2018 पर करेंगे फोकस करेगी। मप्र आप के संयोजक आलोक अग्रवाल मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए।

अग्रवाल के मुताबिक, भोपाल में अगले 100 दिनों में सभी वार्डों में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। नगर निगम चुनाव में हारने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को आप में शामिल करने की मुहिम चलाई जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!