पढ़िए नाबालिग लड़की के अपहरण, रेप और हत्या की कहानी

भोपाल। मिसरोद थाने की एक कॉलोनी निवासी किशोरी के अपहरण के बाद रेप और हत्या मामले के आरोपियों से पुलिस ने लगभग सभी सबूत बरामद कर लिए हैं।

हत्यारों ने बुधनी व सलकनपुर के बीच जंगल में किशोरी का रेप कर रस्सी से गला दबाया था। इसके बाद लाश बाइक पर बीच में रखकर रेहटी नहर तक लाए थे। जहां कपड़े उतार कर नग्न लाश नहर में फेंक दी थी। साथ ही किशोरी के कपड़े स्कार्फ में बांधकर गडडे में दबा दिए। आरोपियों की निशानदेही पर रेहटी पुलिस ने गुरुवार को किशोरी के कपड़े (जींस-टीशर्ट) व जिस जगह पर गला घोंटा था, वहां से कान की बाली और बालों में लगाने वाली क्लिप जब्त की है।

सीहोर जिले के रेहटी थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मिसरोद थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय किशोरी को रणवीर विश्वास 31 जनवरी को अगवा कर ले गया था। 2 फरवरी को रेहटी की नहर में किशोरी की लाश मिली थी। रणवीर के साथ उसका दोस्त प्रखर सोलंकी भी था। दोनों मूलतः बैतूल जिले के पाथाखेड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने कॉल डिटेल का आधार पर रणवीर व प्रखर को गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके आधार पर सबूत जब्त किए गए। रणवीर आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह होशंगाबाद और बैतूल की जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने रामाधार मालवीय का मकान किराए पर ले लिया। जहां रोशनी नामक युवती को पत्नी बनाकर रह रहा था। इसी मकान के निचले हिस्से में मृतक किशोरी के माता-पिता रहते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });