स्वाइन फ्लू के इलाज में लापरवाही ​की शिकायतें यहां दर्ज कराएं

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में स्वाईन फ्लू की दवाओं की कोई कमी नहीं है। भरपूर मात्रा में मौजूद हैं। 30 हजार दवाएं मप्र के तमाम अस्पतालों में मौजूद हैं जबकि 50 हजार का स्टॉक भोपाल में हैं। यदि किसी अस्पताल में दवाओं की कमी का बहाना बनाया जाता है तो सीधे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण के आफिस में नोट कराएं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य में स्वाईन फ्लू नियंत्रण की दवा टेमी फ्लू का पर्याप्त स्टॉक है। इस समय 80 हजार टेमी फ्लू स्टॉक में है। सरकारी और अधिकृत किए गए अस्पतालों में 30 हजार का वितरण किया जा चुका है। उपचार के पर्याप्त प्रबंध है और नागरिक जागरूक होकर समय पर जाँच और इलाज सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। रोग के लक्षण महसूस होने पर तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल या अधिकृत किए गए निजी अस्पताल जाकर परामर्श प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।

contact No of principal secretary of health department MP
Shri Praveer Krishn
Principal Secretary
Public Health and Family Welfare, Bhopal
आफिस: 2441074
निवास: 2422169
कक्ष क्रमांक: 325
ईपीबीएक्स: 2158
सचिव का ईपीएक्स: 2389
घर का पता C2/17, चार इमली, भोपाल मप्र

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!