नईदिल्ली। जल्दी ही कॉल दरें सस्ती होने वाली हैं। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज यानी आईयूसी में कटौती कर दी है, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों के लिए कॉल रेट घटाना मुमकिन है। इंटरकनेक्शन यूजेज चार्ज एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में कॉल करने पर सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से दिया जाने वाला चार्ज होता है।
ट्राई ने लैंडलाइन और मोबाइल दोनों सर्विसेज के लिए आईयूसी में कटौती की है। लैंडलाइन से किए जाने वाले कॉल के लिए ये चार्ज 20 पैसे प्रति कॉल था, जिसे अब पूरी तरह से हटा दिया गया है। ट्राई की कोशिश लैंडलाइन सर्विस को एक बार फिर से बढ़ावा देने की है।
ट्राई ने मोबाइल फोन से किए जाने वाले कॉल के लिए भी आईयूसी को 20 पैसे से घटाकर 14 पैसे प्रति कॉल कर दिया है। मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लगातार बढ़ते जाने के साथ ही लैंडलाइन कनेक्शन की तादाद घटती गई है। 2014 के अंत तक देश में जहां 94 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन यूजर्स थे, लैंडलाइन कनेक्शन की तादाद सिर्फ 2.7 करोड़ तक सिमट गई है।