बड़वानी के कृषि विस्तार अधिकारी की भोपाल में मौत

भोपाल। राजधानी के अल्पना तिराहे पर आज सोमवार को बालसेवन जिला बड़वानी के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मिर्गी बीमारी से पीड़ित थे, मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद सही उपचार नहीं मिलने पर इनकी मौत हुई है।

फिलहाल कृषि विस्तार अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। मंगलवारा थाना पुलिस ने बताया कि आज सोमवार को बालसेवन जिला बड़वानी के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भारत सिंह राजपूत की अल्पना तिराहे स्थित बस स्टैंड पर मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंचे तो देखा कि भारत सिंह राजपूत का शव पड़ा हुआ था, शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

वहीं जब लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि भारत सिंह राजपूत को मिर्गी का दौरा आया था, इसके बाद ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं भारत सिंह राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल में भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!