ग्वालियर। श्योपुर जिला मुख्यालय के जयस्तम्भ चैक पर पुलिसकर्मी के परिजनों द्वारा छात्रा के साथ बीच बाजार में छेड़छाड़ व विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट की घटना के बाद उत्पन्न जनाक्रोष का कवरेज कर रहे, प्रमुख पत्रकारों पर बलवा एवं शासकीय कार्य में बाधा के प्रकरण अज्ञात आधा सैकड़ा लोगों के साथ पुलिस द्वारा लगाने पर यह मामला क्षेत्रीय विधायक दुर्गा लाल विजय ने सदन में प्रदेष के गृहमंत्री के समक्ष उठाते हुये, उनसे घटनाक्रम से जुड़े सवाल पूंछे। विजय ने छेड़खानी की घटना में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने लाठीचार्ज के दोषियों व उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की घोषणा सदन में किये जाने की मांग उठाई। गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने लाठी चार्ज की बात खारिज करते हुये मात्र 4 लोग चोटिल होने की बात कही। इस घटनाक्रम में नगर निरीक्षक द्वारा छेड़छाड़ पर अभद्र टिप्पणी करने पर हंगामा हुआ था। जमकर लाठी चार्ज हुआ था, लेकिन संभवतः विधानसभा को मामले की सही जानकारी नहीं दी गई। पत्रकारों को कवरेज करने पर मामला दर्ज कर आरोपी बनाया गया, लेकिन अधिकारियों ने मामले की लीपा-पोती कर दी। विधायक दुर्गालाल विजय ने बाइक चोरी होने व मामले दर्ज न किये जाने की भी जानकारी मांगी।