सपा नेता ने पुलिस के सामने महिला पर फैंका खोलता हुआ दूध

Bhopal Samachar
वाराणसी। समाजवादी पार्टी एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में है। पार्टी के नेता राधेश्याम यादव ने पुलिस के सामने ही एक महिला पर खौलता हुआ दूध फेंक दिया। महिला उनके घर में किराए पर रहती है। घटना बनारस के चेतगंज के सराय गोवर्धन की है।

महिला का नाम ज्योति चतुर्वेदी (27 साल) है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से तमाशबीन बनी रही। एसपी नेता पर कार्रवाई करना तो दूर वह केस दर्ज करने तक से कतराती रही। ज्योति एक प्राइवेट नौकरी करके जिंदगी बसर करती है।

गुरुवार की रात को किराए को लेकर ज्योति और एसपी नेता में किचकिच के बाद कहासुनी होने लगी। कहासुनी की जानकारी पाकर दो पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आने के बाद भी नेता ने महिला को गाली दी और मारने की धमकी दी, इसके बाद उस पर खौलता हुआ दूध फेंक दिया।



उबलते हुए दूध की वजह से ज्योति बुरी जल गई। उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेतगंज पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर नेता के खिलाफ मुकदमा न दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की शाम को चेतगंज एसओ ने इस घटना की धारा 323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!