भोपाल। प्रदेश में अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने राज्य सरकार परिवहन महकमे के अमले में बढ़ोतरी करेगी। यह कवायद हाईकोर्ट जबलपुर द्वारा गठित एमिकस क्योरी की रिपोर्ट पर हो रही है। परिवहन विभाग ने 124 परिवहन आरक्षक और 24 परिवहन सब इंस्पेक्टर भर्ती करने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा को भेज दिया है। सरकार की मंजूरी मिलते ही नए पदों पर भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग को लेकर हाईकोर्ट में कई लोगों ने याचिका दायर कर रखी है। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मैदानी हकीकत पर रिपोर्ट तैयार करने वरिष्ठ एडवोकेट राजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में एमिकस क्योरी गठित की थी।
समिति द्वारा सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवहन महकमे में अमले की कमी के चलते अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। समिति ने प्रदेश में ज्यादा चैक पोस्ट और फ्लाईंग स्कॉड बढ़ाने का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट में मार्च में सुनवाई होना है, इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन महकमे ने एमिकस क्योरी की रिपोर्ट के आधार पर मैदानी अमले की भर्ती करने का प्रस्ताव तैयार किया है।